क्या 4g मोबाइल में 5g सिम चला सकते हैं ? जाने क्या है सच ?

क्या 4g मोबाइल में 5g सिम चला सकते हैं ? जाने क्या है सच ?

हर एक 4g मोबाइल यूजर यही सोचता है की क्या हम 4g मोबाइल में 5g सिम चला सकते हैं ?

तो आइये जानते हैं की क्या यह संभव है की हम अपने 4g मोबाइल में 5g सिम चला सकते हैं या नहीं ?

 

 

क्या 4g मोबाइल में 5g सिम चला सकते हैं ? जाने क्या है सच ?

 

 

दोस्तो ये जो सवाल है कि क्या 4g मोबाइल में 5g सिम चलेगा? इसका जवाब हैं नहीं!

क्योंकि 4g और 5g दोनों की बेंड्विड्थ अलग-अलग होती हैं।

4g फोन का डिज़ाइन 4g या उससे नीचे की तकनीक 3g, 2g के लिए किया गया हैं।

इसी तरह जब 5g फोन का डिज़ाइन भी 5g या उससे नीचे की तकनीक के लिए होता है |

लेकिन भारत में 5g सेवाओं की शुरुआत होने  का मतलब ये नहीं हैं कि 4g फोन बंद हो जायेंगे।

4g फोन जैसे अभी काम कर रहा हैं वैसे ही करेगा। जब 6 साल पहले 4g आया था।

तो उस समय 3g चल रहा था। और आज भी लोग 3g इस्तेमाल करते हैं।

ये 5g भी लोगो के लिए एक नया ऑप्शन होगा। अगर किसी को 5g वाली स्पीड चाहिए तो 5g इस्तेमाल कर सकता हैं। नहीं तो 4g में भी कोई बुराई नहीं हैं।

चूकी 5g और 4g नेटवर्क  दोनों का बैंडविड्थ अलग है इस लिए यह संभव नहीं है की  हम अपने 4g मोबाइल में 5g सिम चला सकते हैं |

साथ ही साथ 5g सपोर्ट के लिए मोबाइल्स का  हार्डवेयर और सॉफ्टवेर भी 4g मोबाइल्स से भिन्न होता है |

जिसमे बैंडविड्थ और प्रोसेसर शामिल होते हैं |

 

 

क्या 4g मोबाइल में 5g सिम चला सकते हैं ? जाने क्या है सच ?

 

 

क्या है बैंडविड्थ और प्रोसेसर ?

नेटवर्क बैंडविड्थ एक निश्चित समय में नेटवर्क कनेक्शन के माध्यम से डेटा वितरित करने के लिए वायर्ड या वायरलेस लिंक की अधिकतम क्षमता है । बैंडविड्थ को आम तौर पर बिट्स, किलोबिट्स, मेगाबिट्स या गीगाबिट्स की संख्या के रूप में परिभाषित किया जाता है जिन्हें एक सेकंड में भेजा जा सकता है। 

बैंडविड्थ और क्षमता ऐसे शब्द हैं जिनका उपयोग डेटा वितरित करने की गति का वर्णन करने के लिए परस्पर उपयोग किया जाता है। यह एक आम ग़लतफ़हमी है कि बैंडविड्थ नेटवर्क गति का माप है।

बैंडविड्थ कैसे काम करता है?

किसी डेटा कनेक्शन में जितनी अधिक बैंडविड्थ होगी, वह एक समय में उतना अधिक डेटा भेज और प्राप्त कर सकता है। अवधारणा में, बैंडविड्थ की तुलना एक पाइप के माध्यम से प्रवाहित होने वाले पानी की मात्रा से की जा सकती है। पाइप का व्यास जितना चौड़ा होगा, एक समय में उसमें से उतना ही अधिक पानी बह सकेगा। बैंडविड्थ इसी सिद्धांत पर काम करता है। संचार लिंक की क्षमता जितनी अधिक होगी, प्रति सेकंड उतना ही अधिक डेटा प्रवाहित हो सकता है।

प्रोसेसर

सरल भाषा में समझा जाये तो जैसे मनुष्य को काम करने के लिए दिमाग की आवश्यकता होती है उसी तरह प्रोसेसर भी मोबाइल के लिए दिमाग का काम करता है जो मोबाइल को सारे काम करने में सक्षम बनाता है |

प्रोसेसर वास्तव में एक चिप होता है जो मोबाइल के हार्डवेयर और सॉफ्टवेर के बिच कड़ी का काम करता है | यह यूजर द्वारा दिए गए कमांड को मोबाइल तक पहुंचाने का काम करता है  |

उदहारण के लिए यदि हम मोबाइल फ़ोन कॉल के लिए बटन प्रेस करते है तो प्रोसेसर ही मोबाइल को  कमांड देता है की  कालिंग करनी चाहिए | ऐसे ही हर एक काम जोजो हम मोबाइल में करते हैं उसके लिए प्रोसेसर ही मोबाइल को कमांड देता है |

इस लिए यह जरुरी है की हम अच्छे और तेज काम करने वाले प्रोसेसर युक्त फ़ोन ख़रीदे जिससे हमारा मोबाइल तेजी से हमारे द्वारा दिए गए निर्देशों को तेजी से प्रोसेस करके हमें रिजल्ट दे |

कुछ अच्छे और तेज प्रोसेसर के नाम :-

A15 बायोनिक

A14 बायोनिक

स्नैपड्रेगन 888 प्लस

स्नैपड्रेगन 800

एक्सीनोस 100

स्नैपड्रेगन 870

 

क्या 4g मोबाइल में 5g सिम चला सकते हैं ? जाने क्या है सच ?

 

 

अतः यह स्पष्ट है की हम 4g मोबाइल में 5g सिम  नहीं चला सकते हैं , और यदि कोई यह दावा करता है की बस सॉफ्टवेर अपडेट के माध्यम से हम 4g मोबाइल्स को 5g में बदल सकते हैं तो यह एक कोरा झूठ है और कुछ नहीं  |

Leave a Comment