यूट्यूबर और कॉमेडियन समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ अपनी पॉपुलैरिटी के साथ-साथ विवादों की वजह से भी सुर्खियों में बना रहता है। इस बार शो के एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने एक ऐसी टिप्पणी कर दी, जिसने पूरे इंटरनेट को हिला कर रख दिया। उनकी इस टिप्पणी को अश्लील और आपत्तिजनक बताया जा रहा है, और इसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी।
क्या हुआ था शो में?
समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एक एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया ने एक प्रतिभागी से माता-पिता के निजी संबंधों को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की। यह टिप्पणी इतनी भद्दी थी कि इसकी बड़े पैमाने पर आलोचना होने लगी। लोगों ने इसे अश्लील और अनैतिक बताया, और सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हुई।

मुंबई पुलिस ने दर्ज की शिकायत
इस मामले में मुंबई पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस की एक टीम खार स्टूडियो पहुंची, जहां इस शो की शूटिंग हुई थी। अब इस मामले की जांच चल रही है।
रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी
विवाद बढ़ने के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी। उन्होंने लिखा, “मेरा कमेंट सही नहीं था और फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरी विशेषज्ञता नहीं है। मैं इसका कोई स्पष्टीकरण नहीं दूंगा। मैं बस सभी से माफी मांगना चाहता हूं। जो हुआ वह कूल नहीं था। परिवार की बेइज्जती मैं नहीं करूंगा। मैंने मेकर्स से कह दिया है कि विवादित टिप्पणी को हटा दिया जाए।”
उन्होंने आगे कहा, “मुझसे गलती हुई है। इंसानियत के नाते शायद आप मुझे माफ़ कर देंगे। मुझे इस प्लेटफॉर्म का और बेहतर इस्तेमाल करना चाहिए था। यह मेरे लिए सबक है और मैं और बेहतर होने की कोशिश करूंगा।”
समय रैना का रिएक्शन
समय रैना ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “मुझे भी इसकी जानकारी मिली है लेकिन मैंने उसे अभी तक देखा नहीं है। कुछ बहुत भद्दे तरीके से कहा गया है, प्रजेंट किया गया है। ऐसा मुझे भी पता चला है। जो कहा गया वो बिल्कुल ग़लत है। फ्रीडम ऑफ स्पीच सभी को है लेकिन हमारी आज़ादी वहां समाप्त हो जाती है जब हम किसी और की आज़ादी का अतिक्रमण करते हैं।”
सोशल मीडिया पर आलोचना
वरिष्ठ पत्रकार और गीतकार नीलेश मिसरा ने रणवीर इलाहाबादिया के बयान की कड़ी आलोचना की। उन्होंने लिखा, “इस कंटेट को एडल्ट भी नहीं बताया गया है। एल्गोरिदम अगर ले जाता है तो इसे एक बच्चा भी आसानी से देख सकता है। इन लोगों में ज़िम्मेदारी की कोई भावना नहीं है। यह देखकर मुझे बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं हुआ कि डेस्क पर बैठे चार लोग और दर्शकों में बैठे कई लोगों इस बात पर हंस रहे थे।”
संसद की स्टैंडिंग कमेटी के सामने ले जाने की चेतावनी
शिव सेना (उद्धव ठाकरे गुट) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने चेतावनी दी है कि वो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो को आईटी और कम्यूनिकेशन से जुड़ी संसद की स्थाई समिति के सामने ले जाएंगी। उन्होंने लिखा है, “कॉमेडी के नाम पर जिस तरह की अश्लील और अपशब्द बातें की जाती हैं, हमें एक हद तय करनी होगी।”
पहले भी विवादों में रहा है यह शो
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो पहली बार विवादों में नहीं आया है। इससे पहले भी आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए यह विवादों में रह चुका है। कॉमेडियन जेसी नबाम ने अरुणाचल प्रदेश के लोगों के कुत्ते का मांस खाने के बारे में टिप्पणी की थी, जिस पर विवाद खड़ा हो गया था।